211 Views
दक्षिण सालमारा (असम), 26 अगस्त (हि.स.)। जिले के खारुवाबांधा थाना क्षेत्र के शिशुमारा में बीएसएफ ने बीती रात तस्करी की गाय के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर आज पुलिस के हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि शिशुमारा बीएसएफ कैंप की 45वीं बटालियन ने रात में नदी सीमा पर गश्त करते हुए रात करीब दो बजे एक पशु तस्कर को रोका और एक गाय जब्त की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के खारुवाबांधा थाना क्षेत्र के कोकराडांगा गांव निवासी मयनल शेख के पुत्र नूर मोहम्मद (29) के रूप में की गई है।
बीएसएफ ने नदी सीमा से बांग्लादेश जा रहे तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। उसे बीएसएफ ने पकड़कर खारुवाबांधा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।