फॉलो करें

बाबा सत्यनारायण मौर्य के कला कौशल से नगरवासी हुए अविभूत, आईटीआई सेंटर में श्री हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर का “राष्ट्रभक्ति उत्सव” आयोजित

32 Views
गुवाहाटी 21 नवंबर। श्री हरि सत्संग समिति, पूर्वोत्तर द्वारा गुवाहाटी के आईटीए ऑडिटोरियम में बाबा सत्यनारायण मौर्य एवं उनकी टीम द्वारा ‘राष्ट्रभक्ति उत्सव’ का भव्य आयोजन हुआ। दशकों से खचाखच भरे सभागार में उपस्थित गणमानी लोगों ने कई घंटे तक कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। समिति के अध्यक्ष अजित कुमार जाना ने ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी समाजबंधुओं का स्वागत करते हुए बाबा मौर्य द्वारा असम के अलग अलग जिलों में चल रही ‘राष्ट्रभक्ति उत्सव’ की ऐतिहासिक सफलता पर भी प्रकाश डाला।
तत्पश्चात् कार्यक्रम संयोजक विवेक जालान ने गत 8 नवंबर से चल रहे ‘राष्ट्रभक्ति उत्सव’ की श्रृंखला के अब तक सम्पन्न कार्यक्रमों को पाॅवर पाॅइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया। उन्होंने बताया कि अब तक सात कार्यक्रम तिनसुकिया जिले के लिम्बूगुड़ी टी इस्टेट फिल्ड, दिरियाल टी इस्टेट फिल्ड, तिनसुकिया के टीडीए ऑडिटोरियम, शिवसागर जिले के बरशिला, आमगुड़ी, डिब्रूगढ़ जिले के डिराई टी इस्टेट, सिलापथार के डोनी पोलो काॅप्लेक्स तथा बोकाखात में बोकाखात नाट्य मंदिर में आयोजित हो चुके हैं। जानकारी दी कि श्री हरि सत्संग समिति, पूर्वोत्तर की जिला एवं ग्राम स्तरीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा ‘‘राष्ट्रभक्ति उत्सव’’ की तैयारियां महिनों पहले से आरम्भ हो गयी थी, समिति के सदस्यों के सकारात्मक प्रयासों से यह श्रृंखला यादगार सफलता के साथ सम्पन्न हो रही है। ग्रामवासियों ने ऐसी कला दक्षता को पहली बार अनुभव किया है तथा बाबा मौर्य की कला प्रवीणता से आश्चर्यचकित हुए हैं। संपादित कार्यक्रमों पर आधारित एक डाॅक्युमेंट्री भी दिखायी गयी। तदुपरान्त श्री हरि सत्संग समिति, पूर्वोत्तर की कथाकार बहनों द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीत की मानसपटल से विस्मित न होने वाली प्रस्तुति की गयी जिस पर सभी दर्शकगण झूम उठे और तालियों की गूंज से कथाकार बहनों की प्रस्तुति को सराहा।
 इसी बीच मार्गदर्शक अरूण कुमार बजाज ने बताया कि बाबा मौर्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार एवं संगीतकार हैं तथा जाने-माने प्रवक्ता हैं। चित्रकारिता के क्षेत्र में इनकी विशिष्ट लोकप्रियता है, विदेशों में इनके कार्यक्रम निरन्तर चलते रहते हैं। बाबा मौर्य द्वारा भारत के गौरव की गाथा का गुणगान जन-जन में ऊर्जा तथा देश प्रेम का भाव जगा रहा है। गुवाहाटी में ‘राष्ट्रभक्ति उत्सव’ का यह आठवां कार्यक्रम है।
बाबा सत्यनारायण मौर्य के टीम द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति  दी गयी, जिससे ऑडिटरियम का माहौल और भी देशभक्ति से भर गया। तत्पश्चात् बाबा सत्यनारायण मौर्य जी का ‘‘राष्ट्रभक्ति उत्सव’’ कार्यक्रम का आरम्भ हुआ, कार्यक्रम की प्रस्तुति राष्ट्र के प्रति भक्ति का भाव जगाने वाली थी, बाबा मौर्य द्वारा महापुरूष श्रीमंत शंकरदेव, भारत माता, स्वामी विवेकानन्द, श्रीराम, वीर हनुमान आदि के चित्रों का अंकन कर सभी को चैकाया। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम नारों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के उत्तर पूर्वोंचल के कार्यवाह  उल्लास कुलकर्नी, विश्व हिन्दु परिषद (उत्तर-पूर्व प्रांत) के संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, दिल्ली से उद्योगपति तथा समाजसेवी संजय जैन, उद्योगपति कैलाश लौहिया,  विशिष्ट समाजसेवी शंकरलाल गोयनका, समिति के तिनसुकिया से केपी राशिवासिया, सुभाष सिकारिया, डॉ. एसएस हरलालका के साथ विशिष्ट दानदाता और सदस्यगण उपस्थित थे। विशिष्ट जोनों को फुलाम गामछा से स्वागत किया । साथ ही पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान और सदस्यगण भी बड़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वेद विद्यालय और सेवा भारती के आदिमगिरि छात्रावास से अनेक बच्चे भी उपस्थिति रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया। अन्त में बाबा सत्यनारायण मौर्य के अभिनन्दन के साथ टीम के सभी सदस्यों को उपहार भेंट किये गये। श्री हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर के इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल