फॉलो करें

बालार्क प्रकाशन द्वारा पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित

52 Views
बालार्क प्रकाशन द्वारा पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित

दिनांक 2 जनवरी शिलचर कछाड़ हाईस्कूल रोड स्थित अशोक वर्मा जी के निवास स्थल पर बालार्क प्रकाशन एवं हिन्दीभाषी चाय जनसमुदाय मंच के बैनर तले ‘पुस्तक विमोचन’ समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बराक घाटी के साहित्य सृजन से जुड़े हुए चार लोगों को ‘ठाकुर प्रसाद साहित्य स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। समारोह में मंचासीन थे आनन्द शास्त्री, परमेश्वर लाल काबरा, डा सन्तोष कुमार चक्रवर्ती, अवधेश सिंह, रवि नुनिया और हरिनारायण वर्मा। उदय शंकर गोस्वामी ने समारोह का अध्यक्षता किया। दीप प्रज्वलन में स्तोत्र पाठ किया अदिति वर्मा और आनन्द द्विवेदी ने। स्वागत भाषण दिया कंचन सिंह ने और सभा का उद्देश्य व्याख्या किया बालक प्रकाशन के कर्णधार साहित्यकार और शिक्षाविद अशोक वर्मा ने। बराक घाटी के 1969 से अभी तक के 124 स्थानीय एवं अस्थायी रुप में बराक घाटी में आए हुए कवियों के द्वारा रचित बालार्क में प्रकाशित व अशोक वर्मा द्वारा संकलित कविता संग्रह ‘जनपद की कविता’ का विमोचन किया गया। तत्पश्चात आज के समारोह में सम्मानित उमाकांत तिवारी, धूप नारायण कोईरी, सुरेश चंद्र द्विबेदी और बाबुल नारायण कानू का मानपत्र पाठ किया टीना वर्मा, कंचन सिंह, सीमा वर्मा और राजू वर्मा ने। शाल, मानपत्र और अन्यान्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया आनन्द शास्त्री, परमेश्वर लाल काबरा, उदय शंकर गोस्वामी और सन्तोष कुमार चक्रवर्ती ने। आज के समारोह में सम्मानित सभी के अलावा सभा को संबोधित किया हरि नारायण वर्मा, आनन्द शास्त्री, सन्तोष कुमार चक्रवर्ती, अवधेश सिंह, अनूप सिंह, कंचन सिंह, युगल किशोर त्रिपाठी, हरीश काबरा, प्रदीप कुर्मी ने। समारोह में प्रमुख जो उपस्थित थे वे हैं गया प्रसाद कोईरी, बिमला द्विबेदी, ऊर्मिला कानू, अनन्त लाल कुर्मी, प्रमोद जायसवाल, मनीष पाण्डे, मनोज कुमार शाह, अजीत साहू, शंकर प्रसाद, राजीव राय, शुभम राय, मदन चाषा एवं अन्यान्य।

आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया अन्नपूर्णा वर्मा, नूर आमीन बख्श ने। अध्यक्षीय भाषण दिया उदय शंकर गोस्वामी ने और समारोह का संचालन किया संगीता वर्मा ने।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल