40 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 14 नवंबर: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न निजी संगठनों ने इस दिन को मनाया। इसमें लालांग यूनाइटेड यूथ फाउंडेशन ने लालांग प्रथम खंड कंठग्राम में संस्था के अस्थायी कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया। संस्था के उपाध्यक्ष कबीरुल इस्लाम बड़भुइया ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस संक्षिप्त उत्सव में संस्था के महासचिव शहादत अली बरभुइया, सदस्य अजीत कुमार सिंह, अताउर रहमान, नूर आसमां खान व अन्य उपस्थित थे।