बिहाड़ा देशबंधु क्लब में भाषा शहीद दिवस आयोजित 

0
53
बिहाड़ा देशबंधु क्लब में भाषा शहीद दिवस आयोजित 
हर साल की तरह काछार जिले के काठीघोड़ा विधानसभा क्षेत्र के बिहाड़ा देशबंधु क्लब एवं देशबंधु विद्या निकेतन की संयुक्त पहल से १९ मई को बंगला भाषा शहीद दिबस मनाया गया। देशबंधु क्लब के स्थायी शहीद बेदी पर माल्यार्पण और भाषा शहीद बेदी के चरणों में माल्यार्पण किया गया।
 कार्यक्रम में समिति के संयुक्त सचिव रवींद्र नारायण आचार्य, कार्यकारी समिति के सदस्य बिप्लब कर चौधरी मौजूद थे।
  इस विशेष दिन के महत्व के बारे में रवींद्र आचार्य, कामना देवी, बिप्लब कर चौधरी के साथ विद्या निकेतन के छात्रों अल्विया चक्रवर्ती और अनामिका देव ने बिस्तार से बताया। मधुस्मिता दास और अनेसा देव ने भाषा के शहीदों की याद में संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर देशबंधु विद्या निकेतन के शिक्षक जयंत चौधरी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here