बिहारी मित्र मंडल बिहारी पट्टी सोनाई रोड द्वरा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया । 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पहला दिन 300 लोगो ने एक साथ भगवा वस्त्र धारण कर गाजे बाजे के साथ बिहारी पट्टी से शहर में शोभायात्रा निकाली गई । 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें 500 लोगो ने यज्ञ में शामिल हुए । दोपहर में महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें 3500 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किए प्रसाद दोपहर 2 बजे से लगातार रात्रि 11 बजे तक चला । संध्या 5 बजे दिप यज्ञ का आयोजन किया गया । इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक रहे श्री सरजुग साह , बलेशर महतो , मनोज कुमार साह , प्रमोद कुमार साह, विकाश महतो , मनोज साह, उपेंद्र पासवान, दिलीप महतो, धीरेंद्र महतो, लालबाबू साह, सनोज ठाकुर , मिथलेश साह, धर्मेंद्र साह , देवेंद्र साह , पलटन साह, बिनोद साह ,जगदेव सहनी, एवम समस्त बिहारी पट्टी नागाटिल्ला, हेलाकांदी रोड मेहरपुर के सभी रामभक्त का भरपूर सहयोग रहा ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 24, 2024
- 1:26 pm
- No Comments
बिहारी मित्र मंडल ने तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया
Share this post: