42 Views
कोकराझार, 11 जुलाई। बिटिसी मे बीजीपी, यूपीपीएल और जीएसपी का सरकार चल रहा है लेकिन इस सरकार मे सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इसका जीता जागता उधारण आज देखने को मिला आज बिटिसी सचिवालय मे बिधानसभा अधिबेशन के दौरान अजब घटना देखने को मिला। बीजीपी के बिटिसी के एमसीएलए सजल सिंह और बीजीपी के बिटिसी के कार्यकारी सदस्य अरुप कुमार दे के बिच वाक्य युद्ध देखने को मिला। बिटिसी के एमसीएलए सजल सिंह ने बीजीपी के कार्यकारी सदस्य अरुप कुमार दे को कहा की अगर आप समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो कार्यकारी सदस्य के पद से पद त्याग करें स्थिति की गंभीरता को देखते हुवे बिच मे बिटिसी प्रमुख प्रमोद बोडो भाषण देने लगे इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार