बीटीसी के परिषदीय क्षेत्र के उपचुनाव में यूपीपीएल-भाजपा गठबंधन उम्मीदवार की जीत

0
53

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के परिषदीय क्षेत्र के उपचुनाव में यूपीपीएल, जीएसपी और भाजपा महागठबंधन के उम्मीदवार मंटू बोरो ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) उम्मीदवार शंकर बसुमतारी को पराजित कर जीत हासिल की है। बाक्सा जिला के 22वें कोकलाबाड़ी परिषद क्षेत्र से मंटू बोरो ने कुल 32,571 वोट हासिल कर जीत हासिल की है।

इसके विपरीत, बीपीएफ के शंकर बसुमतारी को 16,225 वोट, वीपीआई के लव कुमार बसुमतारी को 736 और निर्दलीय उम्मीदवार हिरेन शरणिया को 1226 वोट मिले। ऐसे में यूपीपीएल के नेता एवं गठबंधन उम्मीदवार मंटू बोरो ने 16,346 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here