बुधराइल निवासी आनंद श्रीवास्तव का कोरोना से देहांत

0
393
बुधराइल निवासी आनंद श्रीवास्तव का कोरोना से देहांत
रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव जो की बुधराइल, कटहल के रहने वाले है और त्रिपुरा के रानीपुर चाय बागान में प्रबंधक के नाते कार्यरत है, उनका एकमात्र पुत्र आनंद कुमार श्रीवास्तव जो की गोलाघाट ज़िले के महिमा चाय बागान मै फैक्ट्री प्रबंधक के नाते कार्यरत थे .कुछ दिनों से कोरोना से ग्रसित होने के कारण होम आइसोलेशन में थे और अचानक कल ऑक्सीज़न लेवल कम हो जाने के कारण उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहा उन्होंने आखरी सांस लीी।  .
राष्ट्र भाषा हिंदी विद्यापीठ मे भी काफी दिनों तक शिक्षक के नाते वह कार्यरत थे। उन्होंने चाय बागान मेें काम  कटहल चाय बागान से शुरु किया .वह काफी दिनों तक जीवन बीमा के साथ भी जुड़े रहे .वह ४४ बर्ष के थे .अपने पीछे पिताजी, पत्नी और एक पुत्र, एक पुत्री को रोते बिलखते छोड़ गए। रूम के आकस्मिक निधन सेेे उनके परिचितों रिश्तेदारों में शोक का माहौल है सभी ने उनकेेे आत्मा की शांति केेे लिए ईश्वर से प्रार्थना कीी है।

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष राय ने मृत आत्मा की शांति एवं मुक्ति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना ज्ञापित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here