3 Views
सिलचर : बराक वैली स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएशन विभिन्न मांगों के साथ राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीरा गोगोई सनयाल और कार्यवाहक निदेशक राज्य सूचना एवं जनसंपर्क अनुपम चौधरी को ज्ञापन दिया। उस ज्ञापन में हाल ही में कई दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्रों के न्यूज प्रिंट के जीएसटी बिल मांगा जा रहा है वह स्थगित रखने, उप निदेशक जनसंपर्क विभाग, सिलचर क्षेत्रीय कार्यालय के टूटे हुए बुनियादी ढांचे को विकसित करने , सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सिलचर के स्थायी उप निदेशक (उप निदेशक) की नियुक्ति देना, करीमगंज के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में एक पूर्णकालिक अधिकारी नियुक्त करना,
प्रेस रिलिज के लिए करीमगंज, हैलाकांडी एवं लखीपुर कार्यालयों में उप संपादक/अनुवादक की नियुक्ति करने का मांग किया गया है। बराक वैली स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएशन ने इस सन्दर्भ में कार्रवाई करने के लिए राज्य जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं कार्यवाहक के पाश अनुरोध किया है। एसोसियेशन का उम्मीद है कि विभाग इन विषयों पर गंभीरता से विचार करेगी साथ ही विभाग को सचल करने में ध्यान देगी। हाल ही में बराक घाटी स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएशन ने आपात बैठक कर सर्वसम्मति से लिए गए प्रस्ताव को प्रेसित किया है। बराक वैली स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएशन के महासचिव मदन मोहन (देवल) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी प्रदान किया है।