25 Views
काछाड़ (असम), 19 अक्टूबर । कछार जिले के काशीपुर इलाके में बैटरी फटने की वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात रवींद्र देवनाथ नामक व्यक्ति के घर में रिचार्जेबल बैटरी का परीक्षण करने के दौरान बैटरी में विस्फोट हो गया।
विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के लोग घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक नोमाल महतो पहुंचे। घटना में घायल विवेकानंद देवनाथ और सलीम बारभुईंया को इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।