फॉलो करें

बॉलीवुड सितारों ने सोनाराम फील्ड में बिखेरे जलवे रोटरी स्मार्ट सिटी के गरबा उत्सव में उमड़ा जनसैलाब

202 Views
गुवाहाटी 20 अक्टूबर। नवरात्रि के मौके पर महानगर वासियों को पारंपरिक गरबा डांडिया नृत्य पर थिरकाने के लिए बॉलीवुड के सितारे व गायक अपने जलवे बिखेर रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में भरलूमुख स्थित सोनाराम खेल मैदान में आयोजित गरबा उत्सव में जन सैलाब उमड़ पड़ा। परियोजना के अध्यक्ष बिनय डिडवानिया ने कहा कि पिछले कई वर्षों के बाद इतने बड़े पैमाने पर आयोजित नवरात्र डांडिया रास का आनंद लेने के लिए युवाओं के अलावा पुरुष, महिलाएं एवं वृद्धो की भी उपस्थिति देखी जा रही है, जो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को बया कर रही है। प्रोजेक्ट संयोजक रवि अग्रवाल ने कहा कि कई प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार, लोकप्रिय बैंड और पार्श्व गायिका इस नवरात्रि के दौरान सोनाराम फील्ड में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, शुभआरम बैंड, प्लेबैक सिंगर प्रिया भट्टाचार्य, सहज घोषाल, अभिनेता सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, वेब सीरीज अभिनेत्री आयुषी जयसवाल, अभिनेता अशरफ सैफी ने अपने हाई वोल्टेज परफॉर्मेंस से गुवाहाटी वासियों का दिल जीत लिया। साथ ही इन कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों के साथ जमकर डांडिया व गरबा नृत्य भी किया। उन्होंने बताया की अगामी 24 अक्टूबर तक चलने वाले गरबा उत्सव में आने वाले दिनों में बॉलीवुड एक्टर गुरुमीत चौधरी, देबिना बोनर्जी आदि उपस्थित रहकर गुवाहाटी वासियों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा संगठन, रोटरेक्ट क्लब ऑफ रोंगली गुवाहाटी व औरा एंटरटेनमेंट सहित पुलिस प्रशासन व मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है। रोटरी क्लब का यह कार्यक्रम एक अर्थ संग्रह आयोजन है। इस आयोजन से आय होने वाली संपूर्ण राशि को क्लब पूरे वर्ष पर विभिन्न विभिन्न सामाजिक गतिविधियों, मानव कल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यय करती हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल