फॉलो करें

ब्रेस्ट कैंसर: भारत में मौत के मुहाने पर लाखों शहरी महिलाएं– सीमा अग्रवाल

90 Views

द लैंसेट कमीशन के विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए कहा है कि स्तन कैंसर से 2040 तक हर साल दस लाख लोगों की मौत होने की आशंका है। अभी भी हर साल 6-7 लाख महिलाओं की हर साल इस कैंसर के कारण जान जा रही है, इन आंकड़ों के और भी बढ़ने का खतरा है। हालिया अध्ययनों में चिंता जताई गई है कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर जिस गति से बढ़ता जा रहा है ऐसे में आशंका है कि साल 2040 तक इसके मामले और मृत्यु का खतरा कई गुना और अधिक हो सकता है। ग्रामीण महिलाओं के बजाय शहरी महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा 10 गुना ज्यादा है।
लेखिका सीमा अग्रवाल
भारत में महिला-पुरुष दोनों में कैंसर और इसके कारण होने वाली मौतों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्तन कैंसर अब दुनिया नहीं बल्कि भारत के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। अस्पतालों में आ रहे मरीजों की लंबी कतारें इसकी गवाह हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े महिलाओं की तरफ ब्रेस्ट कैंसर के बहाने बढ़ती मौत की कहानी बता रही हैं।
लैंसेट कमीशन की हालिया जारी रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2020 के अंत तक पांच वर्षों में लगभग 7.8 मिलियन (78 लाख से अधिक) महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान किया गया और लगभग 6.85 लाख महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो गई। आयोग का अनुमान है कि वैश्विक स्तर पर स्तन कैंसर के मामले 2020 में 23 लाख से बढ़कर साल 2040 तक 30 लाख से अधिक हो सकते हैं।
अमेरिका के एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर और शोधकर्ता रेशमा जागसी ने कहती हैं, महिलाओं को इस बढ़ती स्वास्थ्य समस्या को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है। इसके लिए जागरूकता अभियान भी बहुत आवश्यक है, जिससे समय पर इसके जोखिमों का पहचान करने में मदद मिल सके। रिसर्च का मानना है 2040 तक इस बीमारी से होने वाली मौतों का जोखिम प्रति वर्ष दस लाख से अधिक हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया, भारतीय महिलाओं में भी स्तन कैंसर का जोखिम लगातार बढ़ता जा रहा है। क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा खतरा निम्न और मध्यम आय वाले देशों में देखा जा रहा है, जहां महिलाएं असाधारण रूप से इससे प्रभावित हो रही हैं।

स्मोकिंग, शराब का चलन बड़ा कारण
विशेषज्ञों के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर के शहरी महिलाओं में तेजी से बढ़ने का मेजर कारण स्मोकिंग और लिकर है। शहरों में पुरुषों के साथ महिलाओं में भी स्मोकिंग करना और शराब पीना एक संस्कृति बन चुका है। महिलाएं इसे स्टेटस सिंबल का नाम देती हैं। वो नहीं जानती कि उनकी ये च्वाइस उनके शरीर से खिलवाड़ है।
अध्ययनों में पाया गया है कि शराब और धूम्रपान के कारण भी स्तन कैंसर का खतरा हो सकता है, इन आदतों से दूरी बनाकर भी स्तन कैंसर के जोखिमों को कम किया जा सकता है। बिगड़ता लाइफस्टाइल, बढ़ता हुआ वजन और ओवरवेट महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का बड़ा खतरा है। शहरों में 60 फीसद महिलाएं बढे हुए वजन, मोटापे के शिकार हैं जो उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की तरफ धकेलने के लिए पर्याप्त है। अधिक वजन वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक देखा जाता रहा है, इसके लिए जरूरी है कि आप वजन को कंट्रोल में रखें। इसके साथ शारीरिक रूप से सक्रिय रहना, आहार में फलों-सब्जियों की मात्रा बढ़ाने से जोखिमों को कम किया जा सकता है।

दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होना बड़ा खतरा, ज्यादा घातक
50 से कम उम्र की महिलाओं में 86% तक दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल  कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में ये आंकड़े सामने आए हैं जो बताते हैं कि 50 साल से कम उम्र की जिन महिलाओं में एक बार ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो चुका है उनमें दूसरी बार कैंसर होने का खतरा 86% बढ़ जाता है। जो महिलाएं पहले ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा चुकी हैं वो इसके रिपीट होने की शिकार कभी भी हो सकती हैं। वहीं, दूसरी जगह पहले इसका इलाज करा चुकी 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका 17 प्रतिशत से ज्यादा है।

क्या महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर पर काबू पा सकती हैं
ब्रेस्ट कैंसर पर काबू पा लिया जाए ऐसा अभी संभव नहीं हैं। लेकिन यह जरूर है कि सावधानी बरतकर और सजग रहते हुए ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है। इसके खतरे को कम किया जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों और रिसर्च एजेंसियों दोनों की स्पष्ट सलाह है कि कम उम्र से ही महिलाओं, बच्चियों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक किया जाए। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर को लेकर शुरूआत से ही सावधानी बरतने की सलाह दी जाए। तो इसके खतरे कई गुना कम हो सकते हैं। कैंसर विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि महिलाएं स्तन की नियमित रूप से जांच करने, अपने जोखिम कारकों की पहचान और बचाव के लिए उपाय करते रहना इस कैंसर की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है। फिलहाल जिस प्रकार के वैश्विक रुझान देखे जा रहे हैं ऐसे में आशंका है कि इस कैंसर के मामले स्वास्थ्य विभाग पर बड़े दबाव का कारण बन सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए जागरुकता अभियानों की बहुत जरूरत है। ये अभियान समय-समय पर नहीं बल्कि रेगुलर बेसिस पर चलने चाहिए। स्कूल, कॉलेजों, ऑफिसों, पब्लिक प्लेस पर इसकी बात होनी चाहिए। समय-समय पर कैंसर की स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को शिक्षित किया जाना चाहिए जिससे कि समस्या का समय रहते निदान किया जा सके। कैंसर के मामलों का जितनी जल्दी पता चल जाए इसका इलाज आसान हो सकता है।

समय रहते इलाज मिलना भी जरूरी
ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में शहरी महिलाएं ज्यादा हैं, लेकिन ग्रामीण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से मौतों का आंकड़ा ज्यादा है। क्योंकि ग्रामीण महिलाएं कैंसर को समझने और इलाज कराने में बेहद पीछे हैं। गांवों में महिलाओं की इस परेशानी को पहले छिपाया जाता है। जब महिलाएं अपना दर्द बयां करती हैं तो उसे घरेलू इलाज या स्थानीय हकीम, वैध की दवा से ठीक करने का प्रयास होता है। उनके दर्द की अनदेखी कर दी जाती है। अंदर ही अंदर कैंसर बड़ी गांठ बनता जाता है। इसी प्रकार महिला की मौत हो जाती है। जिन घरों में महिला को इलाज के लिए भेजा जाता है तो वहां इतनी देर हो जाती है कि कैंसर लास्ट स्टेज पर पहुंचकर लाइलाज हो जाता है। वहां से इलाज हो पाना और रोगी की जान बचना और भी कठिन हो जाता है।

सीमा अग्रवाल
7895510643

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल