फॉलो करें

भजन संध्या एवं छप्पन भोग के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

71 Views

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा आयोजित पंचदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन गोहाटी से पधारे सुप्रसिद्ध गायकों में श्रीमती संतोष शर्मा एवं मनोज पंडित के भाव विभोर करने वाले भजनों से भक्त गण झूमायमान हो गये। उन्हें सम्मानित किया गया। दोनों ने शिलचर वाशियों का करबद्ध धन्यवाद किया। हीरा अग्रवाल ने रोचक अंदाज में सम्मान समारोह का संचालन किया। टृस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मां नारायणी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। भूमि दाता दानदाताओं एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले भक्तों का आभार व्यक्त किया गया। छप्पन भोग लगाने के बाद पूजारी ओम प्रकाश जोशी ने आरती की तथा छप्पन भोग के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया।

  सुबह माँ नारायणी बाबोसा महाराज शिव पार्वती राधाकृष्ण एवं हनुमान मंदिरों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विद्वान पंडितों एवं बाबोसा महाराज की अनन्य अराधिका मंजूबाईसा द्वारा किया गया। पांचों यजमान दंपतियों ने पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा के बाद  आशीर्वाद लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल