भाजपा कार्यालय में मनाया गया शिवाजी का जन्मोत्सव

0
447
भाजपा कार्यालय में मनाया गया शिवाजी का जन्मोत्सव

प्रे.सं. हाइलाकान्दी, 19 फरवरी: आज हाइलाकान्दी में शिवाजी जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। शहर के एकादश शहीद स्मरणी स्थित जिला भाजपा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी के चित्र पर पुष्पार्घ अर्पन कर श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा जिला भाजपा महासचिव स्वपन पाल ने प्रदीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी की जीवनादर्श के बारे में चर्चा की। इसदिन जिला मीडिया सेल के संयोजक रूपक चक्रवर्ती, प्रिंट मीडिया सेल के संयोजक शेखर कांति धर, युव मोर्चा हाइलाकांदी जिला अध्यक्ष संजय राय, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनामिका आचार्य, अभिषेक पांडेय, संदीप सिन्हा, सानी बिस्वास आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here