55 Views
शिलचर की लोकसभा सीट पर असम के कद्दावर मंत्री परिमल शुक्लवैद्य का कछार भाजपा मुख्यालय में हार्दिक अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष बिमलेदू राम सांसद डा राजदीप राय विधायक दीपायन चक्रवर्ती लखीपुर के विधायक कौशिक राय पुर्व विधायक दिलीप कुमार पाल ने अभिनंदन किया। शिलचर सीट एससी घोषित होने से मौजूदा सांसद राजदीप राय चुनाव नहीं लङ सकते इसके लिए शुक्लवैद्य ने भाजपा का आभार व्यक्त किया। कहा कि मिलजुल कर सीट जितने के साथ प्रधान नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाया जायेगा करीमगंज में वर्तमान सांसद कृपा नाथ मल्लाह को पुनः उमिदवार बनाने से कछार चाय श्रमिक युनियन में खुशी व्याप्त है। जगह जगह मल्लाह का हार्दिक अभिनंदन किया गया।