18 Views
भूवनेश्वर 27 जुलाई: भारतीय किसान संघ की एक दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक आज शुक्रवार को उड़ीसा के भूवनेश्वर स्थित उत्कल विपन्न सहायता समिति के भवन में प्रारंभ हुई। बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस वसोतिया, मंत्री वीणा सतीश, सुशीला सिंह, मंजू दीक्षित के द्वारा भारत माता व भगवान बलराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। किसान संघ की इस बैठक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी में चर्चा होने के बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं को दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रबंध समिति बैठक में रखा जाएगा। इसके साथ ही देश में वर्तमान कृषि स्थिति व किसान के विभिन्न विषयों पर चिंतन उपरांत प्रस्ताव पास किए जाएंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
27 व 28 जुलाई को होगी अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 27 व 28 जुलाई को भूवनेश्वर में ही होगी। जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष व बैठक में अपेक्षित पदाधिकारी शामिल होंगे। जिसमें अपने अपने प्रांत प्रदेश का सदस्यता प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।