फॉलो करें

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के कप्तान

109 Views

नई दिल्ली. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. कमेटी ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम का उप-कप्तान चुना गया है. आखिरी दो मैचो में श्रेयस अय्यर को चुना गया है और उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है.

वैसे लंबे समये से हार्दिक पंड्या भारत की टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. लेकिन पंड्या को वनडे वर्ल्ड कप में चोट लग गई थी और इसी कारण वह बाहर हो गए थे. इसी के चलते वह ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को चुना गया है. एशिया कप में चोटिल होने वाले अक्षर पटेल की वापसी हुई है. अक्षर चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे, लेकिन अब वह फिट होकर वापसी को तैयार हैं. उनके अलावा पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम का हिस्सा बने प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में चुने गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह को भी टीम में चुना गया है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी20 नहीं खेले हैं और इसलिए पंड्या को कमान सौंपी गई थी. आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी लेकिन इस सीरीज में उन्हें भी आराम दिया गया है. शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेलना है. 26 नवंबर को दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. 28 नवंबर को तीसरा मैच गुवाहाटी में होगा. आखिरी दो मैच रायुपर और बेंगलुरू में एक दिसंबर, तीन दिसंबर को होंगे. इन दो मैचों के लिए अय्यर टीम के साथ जुडेंगे और उप-कप्तानी संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (आखिरी दो टी20 के लिए)

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल