44 Views
यहां मिर्थी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सातवीं वाहिनी के परेड ग्राउंड में तथा वाहिनी की अग्रिम चौकियों गुंजी, कालापानी, नाभीडांग तथा विभिन्न ऑइकॉन प्लेसेज पर बुधवार को 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामूहिक रूप से उत्सापूर्वक मनाया गया, जिसमें वाहिनी के समस्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, हिमवीर परिवारों की महिलाओं और बच्चों, केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों और स्थानीय गांव मिर्थी के नागरिकों के साथ समस्त हिमवीरों तथा भूतपूर्व आई०टी०बी०पी० पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सोनिया सिंह, चीफ पैटर्न, हिमवीर वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने समस्त हिमवीरों, नागरिकों, बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए यह कहा कि आज संपूर्ण विश्व योग की महत्ता एवं इसके महत्त्व को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि योग हमारे देश की सनातन संस्कृति और सभ्यता की महान् उपलब्धियों में से एक है, जिसकी सर्वप्रथम शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 सितंबर वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में आहवान से की गई थी और इसके बाद सर्वप्रथम 21 जून 2015 को पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया था। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि इस वर्ष योग दिवस-2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग रखी गई है, जिसका मतलब धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है। इस दौरान वाहिनी कमान अधिकारी श्री तपस नियोगी, उप-सेनानी / जी०डी० ने कहा कि योग हमारे मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है और आज की हमारी बेहद तनावपूर्ण एवं अवसादपूर्ण जीवनशैली को एक बड़ी राहत प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि योग की क्रियाओं से हमारे चित्त की वृत्तियों का निरोध होता है, मन स्थिर होता है, हृदय पवित्र होता है, आत्मा भौतिक जीवन से उंची उठ जाती है और ब्रह्म को समझने में सुगमता होती है। इस अवसर पर अधिकारियों में श्री समर मलिक स0से0 / अभियंता, श्री मोहन सिंह हयांकी, स०से० दूरसंचार, डॉ० प्रतिभा, स०से० / चिकित्सा अधिकारी, डॉ० अनुराधा धावलीकर, स०से० / चिकित्सा अधिकारी डॉ० दीपेश त्यागी, स०से० / चिकित्सा अधिकारी तथा श्री विरेश कुमार, वाहिनी सूबेदार मेजर मौजूद रहे।
9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सातवीं वाहिनी के परेड ग्राउंड में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सत्यभान सिंह, सहाउपनिरी0 / ईएससी द्वारा वाहिनी में उपस्थित समस्त आई०टी०बी०पी० पदाधिकारियों, हिमवीर महिलाओं, बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों को योग के विभिन्न आसनों के लाभों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं योगाभ्यास आसन व प्राणायाम करवाये गए। साथ ही नियमित योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। आई०टी०बी०पी० के समस्त जवानों ने उत्साहपूर्वक इस योग शिविर में हिस्सा लिया। यह जानकारी वाहिनी पी०आर० सैल में कार्यरत निरी0 / हिंदी अनुवादक सुनील कुमार द्वारा दी गई है।