42 Views
सब बहनों का एक है भाई, सबसे आगे मामा आई।
उनके जैसा अनुज नहीं, मेरे मामा का जवाब नहीं।।
जो बोलेंगे वही करेंगे, कभी किसी से नहीं डरेंगे।
भारत का स्वाभिमान है, असम का अभिमान वही है।।
आपके जैसा कोई नवाब नहीं, मेरे मामा का जवाब नहीं।।
जो आया है हमने गाया है, मामा जो है वही बताया।
सुनकर मामा नाराज ना होना, हम भी तो हैं देश का सोना।।
मामा के जैसा कोई आवाज नहीं, मामा का जवाब नहीं।।
श्रीमती शारदा वर्मा निबिया, करीमगंज