भारत विकास परिषद ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
64
भारत विकास परिषद ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

आज शिलचर के क्लब आमरा के परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिलचर के भारत विकास परिषद ने मदद का हाथ बढ़ाया और कुल 120 मरीजों को स्वास्थ्य जांच के बाद दवाएं भी वितरित की गईं। उपस्थित डॉक्टरों में भारत विकास परिषद की महासचिव डॉ. दर्शना पटवा, डॉ. मंजुरी वर्मा, डॉ. अंजना धर, डॉ. देवदत्त विश्वास, डॉ. अभिराज पाल आदि उपस्थित थे।

क्लब की ओर से नीलकांत भट्टाचार्य, रथींद्र कुमार डे, विनय भूषण भट्टाचार्य, मणि भूषण चौधरी, द्विपज्योति रॉय, समर चंद्र दास, फारूक उद्दीन लस्कर, सोनाली भट्टाचार्य, पापिया मोहंत, अमरजीत विश्वास, सुजॉय देव, शाहिद खान, रामकृष्ण वैष्णव और अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here