विष्णुपुर कार्यालय में हुआ सफल आयोजन, 200 से अधिक लोगों की हुई जांच
गुवाहाटी, 15 जून: भारत विकास परिषद, मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा विष्णुपुर कार्यालय में रविवार को एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार बरुआ द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर आठगांव लायंस आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम—अमृत डेका, मंटू दास और पलाश कलिता द्वारा लगभग 200 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इसके साथ ही बीपी और शुगर की भी नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी लाभ मिला।
शिविर में असम प्रांत अध्यक्ष डॉ. कमल किशोर बरुआ का पारंपरिक फुलाम गमछा से सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त शाखा अध्यक्ष श्री चंद पारीक एवं डॉ. राधेश्याम तिवारी का भी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था उपसभापति कमलेश गोयल के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर असम प्रांत के भूतपूर्व अध्यक्ष संतलाल मित्तल, सचिव अभय घोषाल, के.एन. सिंह, सौरभ जैन, तनसुख राठी (मीडिया प्रभारी), विजय सिंह सुराणा, ओम प्रकाश भंसाली, मनोज केडिया, भंवरलाल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के नटवर लाल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुरेंद्र जैन समेत अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समस्त प्रतिभागियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी।
इस आयोजन की जानकारी मीडिया प्रभारी तनसुख राठी ने दी।