फॉलो करें

भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

99 Views

विष्णुपुर कार्यालय में हुआ सफल आयोजन, 200 से अधिक लोगों की हुई जांच

गुवाहाटी, 15 जून: भारत विकास परिषद, मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा विष्णुपुर कार्यालय में रविवार को एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार बरुआ द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर आठगांव लायंस आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम—अमृत डेका, मंटू दास और पलाश कलिता द्वारा लगभग 200 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इसके साथ ही बीपी और शुगर की भी नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी लाभ मिला।

शिविर में असम प्रांत अध्यक्ष डॉ. कमल किशोर बरुआ का पारंपरिक फुलाम गमछा से सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त शाखा अध्यक्ष श्री चंद पारीक एवं डॉ. राधेश्याम तिवारी का भी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था उपसभापति कमलेश गोयल के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर असम प्रांत के भूतपूर्व अध्यक्ष संतलाल मित्तल, सचिव अभय घोषालके.एन. सिंहसौरभ जैनतनसुख राठी (मीडिया प्रभारी), विजय सिंह सुराणाओम प्रकाश भंसालीमनोज केडियाभंवरलाल अग्रवालविमल अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के नटवर लाल अग्रवालराजीव गुप्तासुरेंद्र जैन समेत अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समस्त प्रतिभागियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी।
इस आयोजन की जानकारी मीडिया प्रभारी तनसुख राठी ने दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल