फॉलो करें

भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा ‘गुरु वंदन’ कार्यक्रम आयोजित 

69 Views
गुवाहाटी 1 सितंबर: रविवार को भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा ‘गुरु वंदन’ का कार्यक्रम विष्णुपुर सेवा केंद्र में सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि में आई आई टी नॉर्थ गुवाहाटी के डायरेक्टर प्रोफेसर देवेंद्र जलिहाल,प्रोफेसर सुधीर चौधरी तथा गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देवोहरि तालुकदार आमंत्रित थे सबसे पहले भारत माता की फोटो पर दीपक प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया उसके बाद आरती की गई तथा ‘वंदेमातरम गान’ प्रस्तुत किया गया प्रोफेसर देवेंद्र जी तथा प्रोफेसर सुधीर चौधरी ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा
 ‘गुरु वंदन’ तथा वर्तमान समय में गुरु पूजन का महत्व के बारे में जानकारी दी गुरु ही एक ऐसा पथ प्रदर्शक होता है जो अपने शिष्य को सही दिशा देकर राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना एवं समर्पण का भाव जागृत करता है इस कार्यक्रम में गुवाहाटी के अनेक विद्यालयों से आए 51 शिक्षकों का अभिनंदन किया गया  जिनमें से कई शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
               इस कार्यक्रम में प्रांत से अध्यक्ष संतलाल मित्तल,विमल अग्रवाल शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी,सचिव अभय घोषाल ,सह सचिव के.एन सिंह , कोषाध्यक्ष परमानंद गोयल, मीडिया प्रभारी तनसुख राय राठी,विजय सिंह सुराणा, श्री चंद पारीक,भंवरलाल अग्रवाल, विवेक शर्मा, गोविंद राम करमचंदानी,सौरभ जैन बोथरा, कमलेश गोयल,गो सेवा विभाग के संयोजक मनोज केडिया सेवा भारती के कई कार्यकर्ता  उपस्थित थे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ सभी को मिठाई के पैकेट वितरित किए गए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल