फॉलो करें

भारत सरकार आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि देने का प्रावधान इसी बजट में करें –  के० सी० त्यागी वरिष्ठ नेता जनता दल यू व सांसद प्रवीण खण्डेलवाल

50 Views
गांधी दर्शन नई दिल्ली में संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों के राष्ट्रीय समागम में जेडीयू के वरिष्ठ नेता के० सी० त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में देशभर से आए हुए आपातकाल सेनानियों को संबोधित करते हुए भारत सरकार से मांग की कि:-
 • आपातकाल के योद्धा लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाए।
• आपातकाल सेनानियों को कम से कम 50 हजार रुपए मासिक सम्मान राशि दी जाए।
• आपातकाल सेनानियों के परिवार में किसी एक व्यक्ति को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी जाए।
• अपातकालीन परिवार को निःशुल्क सम्पूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।
• राज्य सरकार की बसो में एक सहायक के साथ निशुल्क यात्रा का प्रावधान किया जाए।
चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इसी बजट में सम्मान पेंशन देने का प्रावधान करने के लिए प्रयास करूंगा। खंडेलवाल महोदय ने कहा कि कल मेरी प्रधानमंत्री जी से आपातकाल के सम्बन्ध में बात हुई थी। मुझे लगा कि किसी ने अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष पूरी समग्रता से यह विषय रखा ही नहीं।
इसलिए मैं प्रधानमंत्री जी के सामने यह विषय पुरजोर तरीके से रखूंगा।
समागम की अध्यक्षता राम प्रवेश सिंह जी राष्ट्रीय संयोजक ने की। इस अवसर पर दिल्ली की टीम द्वारा कुछ जरूरतमंद आपातकाल बंदियों को चिन्हित किया गया। जिसमें से प्रतीक स्वरूप दो आपातकाल बंदियों को 25 हजार – 25 हजार रुपए नकद सहायता राशि दी गई। सम्मेलन में गांधी दर्शन एवं स्मृति समिति के डायरेक्टर डॉ ज्वाला प्रसाद जी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे एवं उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों को खादी का अंग वस्त्र व गांधी जी का चरखा देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से के०पी० सिंह लखनऊ, डॉ रामाशंकर सिंह गोरखपुर व महाराष्ट्र से अवधूत जोशी जी भी पधारे।
समागम का संचालन धर्मवीर शर्मा व राकेश जैन ने संयुक्त रूप से किया।
समेल्लन में दिल्ली सहित 8 प्रांतों के आपातकाल सेनानियों ने हिस्सा लिया। उपरोक्त जानकारी आपातकाल सेनानी सहयता समूह दिल्ली व लोकतन्त्र सेनानी रक्षा संघ दिल्ली के सहसंयोजक अशोक शर्मा- चंदर छाबरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल