फॉलो करें

भारी बरसात के चलते चिरी नदी पर निर्मित आर.सी.सी पुल पानी के बहन के कारण धवस्त हो गया

59 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर ४ मई  :  भारी बरसात के चलते लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पालोरबंद स्थित चिरी नदी पर निर्मित आर.सी.सी सेतु का एप्रोच पानी के बहाव के कारण ध्वस्त हो गया,नतीजतन, शुक्रवार से उक्त सड़क पर आवागमन रुक गया है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए , फिलहाल इस सेतु की दोनों ओर सड़क पर मिट्टी डालकर सड़क पर आवागमन बंद रखने का आदेश दिया।इस सड़क पर आवागमन को रोकने के परिणामस्वरूप पालोरबद तोलेन्ग्राम के माध्यम से लखीपुर शहर का संपर्क टूट गया है चिरि नदी जलधारा के तेज बहाव के कारण सेतु से सटे एप्रोच के नीचे एक सुरंग बन गई है, जिसके कारण सड़क का आधा हिस्सा टूट कर नदी में चला गया है ‌।जब सेतु का निर्माण हुआ था तब नदी का जो स्थान था वह आज की समय में अपनी स्थान परिवर्तन कर एक ओर आ गई है , जिससे नदी एक ओर बढ़ती आ रही है, फलस्वरूप अब उक्त सेतु का लंबाई को और तीस मीटर बढ़कर बनाया जाएगा, ऐसा एक बास्तुकार ने पत्रकारों को बताया।उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल एप्रोच रोड की सुरक्षा के लिए   बांस के ढांचों से भरा जाएगा इसी उद्देश्य से विभागीय अमला काम में जुट गया है। हालांकि, उनका मानना है कि अगर क्षतिग्रस्त सड़क को बांस के ढांचों से सुरक्षित भी कर दिया जाए, तो भी यह स्थायी समाधान नहीं होगा। स्थायी समाधान के लिए उन्होंने तीस मीटर का नया पुल बनाकर मौजूदा पुल से जोड़ने की योजना बनायी है. हालांकि, सड़क को नुकसान से बचाने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। पुल को ढहने से बचाने का काम पूरा होने तक पुल पर दोपहिया वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल