33 Views
शोणितपुर (असम ), 14 नवंबर (हि.स.)। शोणितपुर जिले के चारदुआार इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। आबकारी विभाग ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के चारदुआार के लवारघांरी और भानूटोक इलाके में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग एक लाख रुपये की अरुणाचल में निर्मित और बिक्री के लिए बनी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। रंगापाड़ा आबकारी विभाग इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रहा है।