Follow Us

भोजपुरी परिषद की करीमगंज जिला समिति पुनर्गठित

6 Views

करीमगंज जिले की अखिल असम भोजपुरी परिषद की जिला समिति का 14 फरवरी को दुर्लभछोड़ा में पुनर्गठन किया गया। भोजपुरी परिषद की बराक घाटी की प्रभारी श्रीमती वीणा पानी मिश्रा की उपस्थिति में दुर्लभछोड़ा के विश्व हिंदू परिषद के सभागृह में एक बैठक का आयोजन किया गया था।

नवगठित समिति में अध्यक्ष राधेश्याम कोइरी
कार्यकारी अध्यक्ष विकाश कलवार
उपाध्यक्ष 1 रोमा रानी भर
2 परमेश्वर गोस्वामी
3 गौरीशंकर तिवारी
जिला सचिव चंदन त्रिपाठी
सह सचिव 1अनिल कानू
2 राधा किशुन ग्वाला
कोषाध्यक्ष राम सनेही प्रजापति
सांगठनिक सचिव ब्रजेश पाण्डेय
प्रचार सचिव अभिषेक साहू
खेल एवं सांस्कृतिक सचिव हीरालाल रविदास
कार्यालय सचिव विजयशंकर द्विवेदी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी में पांच सलाहकार और 9 साधारण सदस्य रखे गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल