31 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 दिसंबर : असम के कैबिनेट मंत्री रूपेश ग्वाला ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र दुमदुमा अंचल के विभिन्न हिस्सों में तीन सड़कों की आधारशिला रखी। मंत्री ने दुमदुमा निर्वाचन क्षेत्र में प्रभात टी एस्टेट तीन अली से बजरंगपुर टी एस्टेट फैक्ट्री रोड, मानखोवा लाइन 15 नं लाइन और फिलोबाड़ी रोड से बड़डूबी लाइन 7 नं लाइन के सड़क निर्माण हेतु आधारशिला रखी। प्रभात टी एस्टेट तीन अली से बजरंगपुर टी एस्टेट फैक्ट्री रोड के प्रस्तावित 0.900 किलोमीटर (900 मीटर) सड़क निर्माणहेतु 83.70 लाख रुपया आवंटित किया गया है।मानखोवा लाइन 15 नं लाइन के प्रस्तावित 1.240 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 99.96 लाख रुपया आवंटित किया गया है। वहीं फिलोबाड़ी रोड से बड़डूबी लाइन 7 नं लाइन के 1.150 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु एक सौ लाख रुपया आवंटितकया गया है ।लोक निर्माण विभाग के तिनसुकिया, दुमदुमा, माकुम और सदिया क्षेत्रीय सड़क प्रभागों के 2024-25 योजना के अंतर्गत निर्माण सड़कों के शिलान्यास समारोह में कई भाजपा नेता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।