283 Views
इंफाल, 21 दिसंबर , मणिपुर के इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, कांगपोकपी और बिष्णुपुर जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में कांगपोकपी जिले से एक 7.62 एमएम एके-47 असॉल्ट राइफल, एक 7.62 एमएम एके-47 राइफल मैगजीन, दो नंबर 36 एचई हैंड ग्रेनेड, दो 81 एमएम मोर्टार एचई बम, तीन नंबर 80 डब्ल्यूपी स्मोक ग्रेनेड, एक पीटी 22 पिस्टल, तीन डेटोनेटर और सात 7.62 एमएम जिंदा राउंड बरामद किया गया है।