16 Views
इंफाल, 17 सितंबर (हि.स.)। हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षाबल लगातार विभिन्न इलाकों में छापा मारकर हथियारों की बरामदगी कर रही है। रविवार को असम राइफल्स ने बताया कि असम राइफल्स ने सेना, सीएपीएफ और मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मणिपुर के चुराचंदपुर जिले के खोडांग गांव के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान 14 तात्कालिक मोर्टार, एक सिंगल बैरल हथियार, एक 9 मिमी कार्बाइन आदि बरामद किए। सुरक्षाबलों ने बरामद हथियारों को पुलिस को सौंप दिया।