फॉलो करें

मथुरा में दो मंजिला जर्जर मकान गिरा, मलबे में दबकर दो घायल, ऊपरी हिस्से में चल रहा था निर्माण कार्य

85 Views

मथुरा। कच्ची सड़क गली में एक जर्जर मकान का बाहरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इससे गली से होकर गुजर रही एक बालिका समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।शहर कोतवाली के मुहल्ला कच्ची गली में बंटी कुमार का मकान है। मकान करीब चार दशक पुराना होने की वजह से जर्जर हो चुका है। भवन स्वामी द्वारा इन दिनों मकान को उतरवाया जा रहा था। मजदूर लगाए गए थे। मंगलवार की शाम मजदूर काम कर घर चले गए।बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे लोग गली से गुजर रहे थे। तभी अचानक मकान का बाहरी हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। इससे उधर से गुजर रही छात्रा छह वर्षीय अनीशा और स्कूटी सवार दीपक अग्रवाल चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल