करीमगंज जिला परिषद में अध्यक्ष आशीष नाथ ने करीमगंज के मन्ना राय को उतरीय एवं गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया.अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक स्थिति अनुकूल ना होने के बावजूद असम पब्लिक सर्विस कमीशन में चयनित होने पर करीमगंज का सम्मान बढाया है इससे भविष्य में छात्रों को उचित अवसर मिलेगा. मन्ना राय के माता पिता को भी सम्मानित किया गया. उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए करीमगंज जिला का गौरव बताया.
मन्ना राय ने इसका सारा श्रेय अपनी दादी एवं माँ को दिया जिन्होंने सारी रात जगकर पढाया.आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बाधा अवश्य आयी लेकिन दृड संकल्प के कारण शीद्धि मिली.बङी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.