मन्ना राय एपीएससी रैंक होल्डर को जिला परिषद ने किया सम्मानित

0
573
मन्ना राय एपीएससी रैंक होल्डर को जिला परिषद ने किया सम्मानित

करीमगंज जिला परिषद में अध्यक्ष आशीष नाथ ने करीमगंज के मन्ना राय को उतरीय एवं गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया.अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक स्थिति अनुकूल ना होने के बावजूद असम पब्लिक सर्विस कमीशन में चयनित होने पर करीमगंज का सम्मान बढाया है इससे भविष्य में छात्रों को उचित अवसर मिलेगा. मन्ना राय के माता पिता को भी सम्मानित किया गया. उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए करीमगंज जिला का गौरव बताया.

मन्ना राय ने इसका सारा श्रेय अपनी दादी एवं माँ को दिया जिन्होंने सारी रात जगकर पढाया.आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बाधा अवश्य आयी लेकिन दृड संकल्प के कारण शीद्धि मिली.बङी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here