46 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 नवंबर : सुरसा के मुंह के समान बढ़ती जा रही महंगाई पर सरकार द्वारा नियंत्रण न किए जाने का आरोप लगाते हुए आज अखिल असम छात्र संस्था (आसू) ने खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास का पूतला फूंका तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। अखिल असम छात्र संस्था ने राज्य में अति शीघ्र बेतहाशा बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान काला बाजारियों से धन लेने पर बंद करने की मांग की। पुतला जलाये जाने के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिसकर्मी ने धक्का मुक्की भी की।