फॉलो करें

महर्षि विद्यामन्दिर शिलचर में डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म दिवस मनाया गया

34 Views
प्रे. सं शिलचर 17 अक्टूबर। महर्षि विद्यामंदिर के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने  सोमवार को विद्यालय के सभागार में डा.एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन मनाया। ध्यान दें कि पिछले रविवार, 15 अक्टूबर को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम का 92वां जन्मदिन था लेकिन रविवार को स्कूल बंद होने के कारण यह कार्यक्रम सोमवार को मनाया गया। सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. शमिता दत्ता.  कार्यक्रम की शुरुआत एपीजे ने अब्दुल कलाम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की। स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य ने एपीज अब्दुल कलाम के जीवन की विभिन्न घटनाओं को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वह खुद को वह भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि अपने जीवन में दो बार डा. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे व्यक्ति से मिले और इससे उन्हें समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा मिली। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपने जीवन के अंतिम चरण में छात्रों के साथ काफी समय बिताते थे, इसलिए उनके जन्मदिन को हर साल विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर रितम चक्रवर्ती, डा. सूजाता दत्तगुप्त, अर्घराज भट्टाचार्य, डा.कनिका भट्टाचार्य, डा. गोबिन्द बनिक ने डा. एपीजे अब्दूल कलाम के जीवन के संबंध में अपना बहुमुल्य विचार प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं में मधुजा कर अस्मिता नाथ चौधुरी, मधुमिता दास, पदमास्क पाल व प्रथम कुमार दे ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ में विश्वराज चक्रवर्ती, विश्वलोक मित्र, संजय अधिकारी, कनौज सोम, खुशबू कुमारी, जगदीश खारे व बबिता खारे उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन स्कुल की शिक्षिका सीमा सिन्हा ने किया और अन्त में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल