70 Views
शिलचर, 11 जुलाई: शिलचर महर्षि विद्या मंदिर में बड़े धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा का शुभारंभ हमारी परंपरा के अनुसार विद्यालय के प्रार्थना से प्रारंभ हुआ । इसके बाद शिक्षकों ने गीत- संगीत के द्वारा गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित किए । सभी ने गीतों के द्वारा गुरु को शत – शत नमन कर अपनी श्रद्धा भाव को समर्पित किए । विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीत सुनकर भाव विभोर हो गई। सचमुच गुरु के बिना सभी का जीवन निरर्थक है। कार्यक्रम का समापन सभी में प्रसाद वितरण कर किया गया। अंत में सभी गुरुओं को प्रणाम –
प्रथम गुरु -मां जिसने हमें जन्म दिया ।
द्वितीय गुरु –धरती मां जिस पर हम पले बढ़े ।
तृतीय गुरु -पिता जिसकी उंगली थामी।
चतुर्थ गुरु – शिक्षक जिससे ज्ञान मिला।
पंचम गुरु –आध्यात्मिक जिनकी कृपा मिली।
पंच गुरुओं को शत शत नमन।