243 Views
शिलचर 30 जनवरी: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यानि 29-1- 2024 को महर्षि विद्या मंदिर शिलचर में मनाया गया रुद्राभिषेक। इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए पूजा किया जाता है ताकि उन सभी का भविष्य उज्जवल तथा उन्नत हो। इस कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के सभी छात्र -छात्राए उपस्थित थे। सभी विद्यार्थी इस पूजा- अर्चना में अपने तन -मन से पूजा की, आरती की तथा पुष्पांजलि अर्पित किए। सभी की रक्षा हेतु पंडित जी ने मंत्र उच्चारण के साथ सभी को रक्षा धागा बांधे ताकि वो भविष्य में सफलता प्राप्त करें । पूजा समाप्त होने के बाद सभी छात्र- छात्राओं तथा कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया, सभी को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य महोदया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।