कोकराझार, 14 अक्टूबर। कोकराझार के बिपिएफ कार्यालय मे बिपिएफ बंगाली सेल के सोजाने से आज माहालय को देखते हुवे गरीब तबके लोगो को खाना खिलाया गया। इस दौरान बिपिएफ के नेता एव पूर्व राज्य की मंत्री प्रमिलारानी ब्रम्हो, बिपिएफ के कोकराझार जिला के उपाध्यक्ष ज़ुबिराज बासुमातारी, केंद्रीय यूथ बिपिएफ के उपाध्यक्ष प्रहलाद ब्रम्हो, बिपिएफ बंगाली सेल के कोकराझार जिला अध्यक्ष कनक दे, देबरगाव ब्लॉक बिपिएफ बंगाली सेल के अध्यक्ष अरुपम साहा सहित लोग उपस्थित थे यहां गरीब तबके लोगो को खाना खिलाया गया। इसके बाद पूर्व राज्य की मंत्री प्रमिलारानी ब्रम्हो ने पत्रकारों के साथ हुवे साक्षत्कार मे कही की आज माहालय को देखते हुवे बिपिएफ के बंगाली सेल के तरफ से गरीब तबके लोगो को कोकराझार के बिपिएफ कार्यालय मे भोजन कराया गया वही कही की आने वाले लोकसभा चुनाव मे बिपिएफ दो लोकसभा समष्टि मे उमीदवार देगा और दोनों समष्टि मे बिपिएफ जीतेगा वही कही की 2025 मे होने वाले बिटिसी चुनाव मे भी बिपिएफ जीतेगा वही 2026 मे होनेवाले बिधानसभा चुनाव मे बिटिसी समष्टि के अंतर्गत जितने भी समष्टि है सभी मे बिपिएफ की जीत होगा साथ ही कहा की हंगामा मोहिलारी के समय मे बिजनिस मेन के बिच जो खुशी था वह इस सरकार मे नही है। यह सरकार आमंगलिय सरकार है इस लिए जनता अब बिपिएफ को चाहता है।
