187 Views
डिब्रूगढ़ (असम), 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि महिलाओं द्वारा स्वनियोजन के लिए लिया गया 75 हजार रुपये तक का कर्ज राज्य सरकार चुका देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 हजार, 40 हजार और 50 हजार के बाद 75 हजार तक का लोन चरणबद्ध तरीके से माफ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दरमियान यदि बैंक से कर्ज वापसी के लिए कोई परेशान करे तो उन्हें मेरा (मुख्यमंत्री) यह रिकार्ड सुना दें। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने बैंकों के अधिकारियों से बात कर ली है। ये बातें मुख्यमंत्री ने आज डिब्रूगढ़ में महिलाओं को चुनावी घोषणा के अनुरूप की गई कर्ज माफी संबंधी नो ड्यूज सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।