महेश्वरी महिला मंडल की बैठक किया खेलों का आयोजन

0
514
महेश्वरी महिला मंडल की बैठक किया खेलों का आयोजन

सिलचर माहेश्वरी महिला मंडल की लॉक डाउन के बाद, नए साल की पहली बैठक स्थानीय हेस्टी टेस्टी के हॉल में शाम 5 बजे से 8 बजे तक बहुत ही उत्साह और सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन हुई।

कार्यक्रम की रूपरेखा ( सरस्वती पूजा थीम) पिछले 1 महीने से सभानेत्री पूजा सारदा, उपसभानेत्री सुधा मूंधड़ा, सचिव सुमन तापड़िया, उपसचिव अंजू राठी एवम जनसंपर्क मंत्री रिंकू काबरा ने बहुत मेहनत करके मूर्त रूप में प्रस्तुत किया। जिसको सभी सदस्यो ने भरपूर सराहा। पूरे हाल की सजावट देखने लायक थी। मीटिंग में बिगत साल किये गए कार्यो की पूर्ण जानकारी देने के बाद सभी सदस्यों के साथ कुछ गेम खेले गए। रात्रि भोजन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। सभी उपस्थित सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया गया एवम धन्यवाद दिया गया।

ज्ञातव्य है कि महेश्वरी सभा महेश्वरी युवा एवं महिला मंडल सालभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं जबकि मारवाड़ी समाज में इनकी संख्या कम होने के बावजूद अग्रणी भूमिका में सदैव रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here