माहेश्वरी सभा शिलचर ने आज शिलचर गौशाला में जाकर गौ माता का विधि विधान से पूजन किया और गौ आहार हेतु 10 बैग चापड और 100 kg गुड़ दिया। सभा के सचिव पवन झंवर ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय जब सरकारी संस्थाए और गैर सरकारी संगठन जहां मानव सेवा कार्य में लगे हुए हैं वहीं माहेश्वरी समाज ने यह निर्णय लिया कि इस संकट की घड़ी में गौ सेवा हेतु कार्य किया जाएगा। इस कार्य में समाज के महिला, पुरूष एवम बच्चों का अतुल्य योगदान रहा । गौशाला कमिटी के सह सचिव धनराज सुराणा ने माहेश्वरी सभा का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक घनश्याम दास तापड़िया रहे।