37 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर में सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर मनमोहक एवं अत्याधुनिक मंदिर बनाया गया है आज से 25 जून तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने केसरिया साङी में गोपाल अखाड़ा से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। रास्ते में अग्रवाल सेवा समिति माहेश्वरी सभा द्वारा जलसेवा प्रदान की गई। भजन कीर्तन एवं नृत्य के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
मुख्य यजमान सीता देवी रतनलाल जालान सहित अनेक भक्तों ने परम्परागत वेशभूषा में पैदल बाईक रैली से शौभायात्रा में हिस्सा लिया। सभी भक्तों को तिलक लगाकर तथा जलपान कराया गया।
उल्लेखनीय है कि माँ नारायणी के साथ साथ चार मंदिरों में अलग अलग मुख्य यजमानों एवं कोलकाता से पधारे विद्वान पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। गोहाटी से भजन गायकों द्वारा भजन संध्या महाप्रसाद पूजन हवन छप्पन भोग के अलावा पांच दिन आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजनों के साथ कार्यक्रम होगा।