43 Views
प्रे.स. तिनसुकिया, 7 सितंबर: असम राज्य के अंतिम जिले तिनसुकिया के वरिष्ठ पत्रकार तथा पूर्वी प्रकाश के प्रकाशक एवं संपादक गोपाल चंद्र गुप्ता एवं उनका परिवार पत्रकारिता के क्षेत्र में असम तथा पूरे भारतवर्ष तथा विदेशों में भी अपने पत्रकारिता के माध्यम से असम के विभिन्न अंचलों के समस्याओं की आवाज बुलंद करने में अग्रणी भूमिका निभाया है। सर्वप्रथम अकेला हिन्दी साप्ताहिक कोलकाता से प्रकाशित किया गया था, उसके बाद 1947 से तिनसुकिया से स्वर्गीय विश्वनाथ गुप्ता ने अकेला हिन्दी साप्ताहिक को पाठकों के बीच पहुंचाने का काम किया। तत्पश्चात स्वर्गीय विश्वनाथ गुप्ता के जेष्ठ पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने सप्ताहिक के क्रम को जारी रखा जो आज दैनिक अकेला का संस्करण पाठकों के बीच मिल रहा है। इसी परिवार के स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र गुप्ता के जेष्ठ पुत्र गोपाल चंद्र गुप्ता 5 दिसंबर 2001से पूर्वी प्रकाश नामक मासिक समाचार पत्र के माध्यम से समाजिक कार्यों एवं सरकार की गतिविधियों को जनता को रूबरू करने का काम करते हैं। इसी को देखते हुए मातुश्री कशीबा हरिभाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्काई लैब फाउंडेशन यू एस ए द्वारा 206 नतून भवनों का लोकार्पण के उपलक्ष्य में पश्चिम कार्बीआंलोंग प्रणवानंद विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में तिनसुकिया से प्रकाशित पूर्वी प्रकाश के संपादक तथा वरिष्ठ पत्रकार गोपाल चंद्र गुप्ता को सम्मानित किया। इस गौरवपूर्ण सम्मान से तिनसुकिया तथा पुरे असम के पत्रकार समाज गौरव अनुभव कर रहे हैं। मालूम हो कि मातुश्री कशीबा हरिभाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट सुरत गुजरात एवं स्काई लैब फाउंडेशन यूएसए भारत के सुदूर इलाकों में स्कूल का भवनों का निर्माण करवाया करवाती है। ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम पूर्वी प्रकाश अपने समाचार के माध्यम से करती रहती है। इसी से प्रेरित होकर ट्रस्ट ने पूर्वी प्रकाश के संपादक तथा प्रकाशक गोपाल चंद्र गुप्ता को सम्मान प्रदान किया है।