मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा शिलचर में स्वच्छता अभियान आयोजित

0
772
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा शिलचर में स्वच्छता अभियान आयोजित

मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज के प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा दिनांक १३/०२/२०२१ से दिनांक १५/०२/२०२१ तक पूरे पूर्वोत्तर भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत मानव उत्थान सेवा समिति शाखा शिलचर मानव धर्म आश्रम के प्रभारी महात्मा हिमानी बाईजी के दिशानिर्देश में दिनांक १४/०२/२०२१ को उनके करकमलों के द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस स्वच्छता अभियान में समाजसेवी अमरेन्द्र पाल, एड्वोकेट जी और उनके कई गण्यमान साथियों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान होली क्रॉस हॉयर सेकंडरी स्कूल, रंगीरखारी से लिंक रोड, सोनाई रोड शिलचर तक और होंडा शोरूम सोनई रोड से आशुतोष लेन तक किया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शिलचर शाखा के कार्यकर्ता एवं प्रेमी भाई बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here