34 Views
प्रे.स सिलचर 28 नवंवर – बृहस्पतिवार को मिर्च मशाला रेस्टोरेंट में पूर्वोत्तर प्रदेसीय मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मूलचंद जी वेद ,मंत्री श्री पवन जी राठी ,एवं श्री कन्हैया लाल जी सिंगोदिया सहित महिला समिति की बहुत सारी सदस्याएं सम्मिलित हुईं । सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मूलचंद जी ने मीटिंग में इस बात पर प्रकाश डाला कि मारवाड़ी सम्मेलन के एक छत्र के नीचे हम सभी अन्य मारवाड़ी संस्थाओं का आना क्यों जरूरी है एवं भविष्य में हमें किस तरीके से अपनी कार्यशैली बनानी है जिससे हम अपनी एक पहचान सिलचर वासियों के बीच बना सकें। साथ ही महिला शाखा की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला गया।सभा की शुरुआत श्री पवन जी राठी ने अपने स्वागत भाषण से की। अध्यक्षा सुंदरी देवी पटुआ ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सबका आभार प्रकट किया। उन्होंने ये भी कहा जिन महिलाओं को भी उन्होंने शाखा से जुड़ने के लिए कहा सभी का सहयोगी रवैया रहा उन्होंने ये भी कहा कि महिला शाखा के सभी सदस्य मिलकर सहयोग से काम करेंगे ।सभा का संचालन शाखा मंत्री श्रीमती हीरा अग्रवाल ने किया और महिला सदस्यों की उपस्थिति एवं शाखा से जुड़ने एवं कार्य करने का उत्साह देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगाज ऐसा है तो अंजाम कितना खूबसूरत होने वाला है। सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य श्री कन्हैया लाल सिंगोदिया ने भी महिला शाखा को बधाई देते हुए ये कहा कि महिलाऐं पुरुषों से ज्यादा काम करतीं हैं।