69 Views
कोकराझार, 25 अगस्त। मारवाड़ी युवा मंच बिलासीपाड़ा शाखा द्वारा स्थानीय प्रार्थना भवन में सावन मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज बंधुओ द्वारा तरह-तरह के स्टॉल्स लगाए गए जिसमें कपड़ों के , खाने के, राखी के, कोल्डरिंग के, पानी के स्टॉल थे। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट समाजसेवी विनोद जी छाजेड़, अध्यक्ष विजय लुणावत एवं पूर्व अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वल के साथ हुई उसके बाद मंच सदस्य पिंकी कोचर में गणेश वंदना की। उसके बाद अध्यक्ष विजय लुणावत ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा मंडलीय सहायक मंत्री गुलाब लुणावत का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सावन मेला के इस कार्यक्रम में एक डांस प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया। इसके साथ ही बिगत कुछ दिन पहले आयोजित समर कैंप के पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुखबीर चौधरी ने किया एवं अंत में सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ।