Follow Us

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा बरपेटा रोड द्वारा पिकनिक का आयोजन

6 Views

शुक्रवार 8 जनवरी 2021 मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा एवं धार्मिक महिला समिति बरपेटा रोड ने मिलकर स्थानीय श्रीकृष्ण गौशाला में पिकनिक का आयोजन किया। इस पिकनिक का सफल कार्यक्रम मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्षा सीता देवी हरलालका, धार्मिक महिला समिति की अध्यक्षा अनुराधा माहेश्वरी एवं कार्यकारिणी अध्यक्षा बिनीता चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बिमला देवी चौधरी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में फूलों का गुलदस्ता भेंट देकर दोनों समिति का मान बढ़ाया ।।सभी बहनों का रसगुल्ला से मुँह मीठा करवाया। बिमला देवी चौधरी ने खेड़ काटने की मशीन भी गौशाला में प्रदान की। गीता देवी धिरासरिया ने नववर्ष के उपलक्ष्य में सबको केक खिलाया। दोनों समिति ने मिलकर 2100 रुपए की धनराशि गौ सेवा बाबत गौशाला में प्रदान की। पिकनिक के दौरान कई मनोरंजन कार्यक्रम करवाए गए। दोनों समिति की बहनों का पूर्ण सहयोग रहा।

हाउजी का गेम सबिता सराफ व संगीता खेमका ने बहुत ही शानदार अंदाज से करवाया। हाउजी के शुरुआत व मध्यान में ममता जैन, बबिता जैन, रिंकू खेमका, सविता खेमका ने प्रश्नोत्तरी करवाई ।सभी बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें ईद के चाँद का खिताब मस्तमौला मंजु जी तुलस्यान को मिला। म्युजिकल चेयर संगीता खेमका व राधा गिनोड़िया ने पूरे जोश के साथ करवाया। म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान हमारी वरिष्ठतम सहभागी पाना देवी सराफ ने प्राप्त किया।

भोजन व्यवस्था में स्मिता शर्मा, सविता जाजोदिया, कान्ता खेतावत, स्मिता धिरासरिया, कलावती चौधरी, रीना गोयल, खुशबु अग्रवाल, रंजु बगडि़या, अंजू सराफ, रितु मोर, तारा सोनी, किरण सोनी ने जिम्मेदारी के साथ निभाया। सरला जी शर्मा एवं अनुराधा महेश्वरी ने पिकनिक के सारे कार्यो की व कार्यकर्ताओ की प्रशंसा कर सबका हौसला बढ़ाया। सीता जी हरलालका ने दो शब्द बोल कर गौशाला के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। अंत में मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की सचिव स्मिता शर्मा एवं धार्मिक महिला समिति की सचिव सबिता सराफ ने धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यक्रम का समापन किया। इस आशय की जानकारी प्रचार मंत्री मृदुला माहेश्वरी ने दी। Bhaskar Majhi BPRD

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल