फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन विश्वनाथ चारिआलि शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

60 Views

विश्वनाथ,5 जून:- विश्वनाथ चारिआलि मारवाड़ी सम्मेलन शाखा द्वारा आज  विभिन्न कार्यक्रम के साथ विश्व परिवेश दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मारवाड़ी सम्मेलन विश्वनाथ चारिआलि शाखा के पदाधिकारीगण विश्व पर्यावरण के साथ संबंध रखकर  विश्वनाथ व राज्य के जाने पर्यावरणविद कुमुद बरूवा को उनके निवास स्थान में  जाकर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद शाखा पदाधिकारीगण पर्यावरणविद कुमुद बरूवा को फुलाम गामोछा और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन विश्वनाथ चारिआलि शाखा के अध्यक्ष छत्तर सिंह पवार, उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, सचिव संदीप अग्रवाल, सह सचिव जय गोयनका, सलाहकार जगदीश अग्रवाल आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सम्मानित कुमुद बरुआ ने विश्वनाथ तथा शोणितपुर जिले के राष्ट्रीय मार्ग के दोनों किनारे पेड़- पौधे लगाकर को शहर को हरियाली बनाने में अहम भूमिका निभाई है।श्री कुमुद जी अपने उम्र को नजरअंदाज करते हुए भी अपने जीवन को पर्यावरण के लिए समर्पित किये है। उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।तत्पश्चात शाखा के पदाधिकारगण विश्वनाथ जिला कारगार में उपस्थित होकर 10-15 वृक्षारोपण की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल