मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर 6 से 8 मार्च तक करेगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैम्प

0
953
मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर 6 से 8 मार्च तक करेगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैम्प

मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर 6 से 8 मार्च तक करेगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैम्प
मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर द्वारा राष्ट्रभाषा विद्यापीठ शिलांग पट्टी शिलचर में 6 से 8 मार्च तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैम्प आयोजित करेगा। उक्त तीन दिवसीय शिविर में जिनका किसी एक्सीडेंट में, या पोलियो के कारण या अन्य किसी कारण से पाँव नही रहा है, या कमजोर हो गया है, डॉक्टर्स के द्वारा कृत्रिम अंग तैयार करके ऐसे लोगों के लगाए जाएंगे, जिससे यह लोग सामान्य जीवन जी सके।

6 से 8 मार्च 2021 तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से शिविर प्रारंभ होगा। शिलचर के बाहर से आने वालों के लिए निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। रेजिस्ट्रेशन लिंक https://bit.ly/2H2Z39B पर 5 मार्च तक पंजीकरण किया जा सकता है।

मारवाड़ी युवा मंच ने जनसाधारण से तीन प्रकार से सहयोग करने की अपील की है पहला कृत्रिम अंग स्पॉन्सर करके, दूसरा जिनको आवश्यकता है ऐसे लोगों का पंजीकरण कराकर और तीसरा सीधे शिविर में सहयोग करके।

अधिक जानकारी के लिए निम्लिखित व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं- संजय नाहटा (संयोजक): 9435239626, भरत दुग्गड़ (सह संयोजक) 9435072370, प्रमोद शर्मा (अध्यक्ष) 9435070546 तथा निशांत जैन (सचिव) 7002417450।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here