92 Views
तिनसुकिया (असम), 07 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मार्घेरीटा क्षेत्र में लगी भीषण आग में 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक हो गए।
पुलिस ने बताया कि आग मार्घेरिटा उपमंडल के पेंगेरी पुलिस थाने के अंतर्गत इनथेम मूंगंग गांव में लाचेंग गुडुंग के घर में लगी। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के साथ-साथ सिलेंडर फटने की वजह से लगी।
मार्घेरिटा से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तबतक घर पूरी तरह जल चुका था। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की गुहार लगाई है।