मालूग्राम क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को चादर, मच्छरदानी और चटाई का वितरण 

0
71
मालूग्राम क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को चादर, मच्छरदानी और चटाई का वितरण 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयाम केशव स्मारक संस्कृति सुरभि (सेवा भारती) की संयुक्त पहल ने गुरुवार को मालूग्राम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, 2 और 3 में मालूग्राम भैरव बाड़ी परिसर में 84 परिवारों के बीच कुछ चादरें, मच्छरदानी और चटाई वितरित की . इसमें दक्षिण असम के प्रांत प्रचारक गौरांग रॉय,  जिला सेवा प्रमुख समर चंद, शिलचर नगर के सह संघचालक मृदुल धर, नगर सेवा प्रमुख आरोप कांति दास तथा मनोज घोष, पिंकू घोष, काजल दास आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here